चोरो के कब्जे से कीमती गहने एवं फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | आदर्श थाना तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र दो शातिर चोरो गुरुवार को गिरफ्तार किया है | चोरो के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी हुई शत प्रतिशत कीमती आभूषण समेत फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल बरामद किया है | जिसपर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दोनों शातिरों को जेल भेज दिया है |
तालकटोरा थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुनेश्वर पुरम शिया कालोनी में बंद घर का
ताला तोड़कर आभूषण व नगदी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम गठित किया गया था | गुरुवार पत्थरकटा मस्जिद के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे चोरी हुए आभूषणों की शत प्रतिशत बरामदगी किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब छः लाख रूपये है व कूटरचित फर्जी नंबर प्लेट लगा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है मोटरसाइकिल चोरी की है जिसका मुकदमा चिनहट थाने में दर्ज है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने चोरी की वारदात को कबूल करते हुए अपना परिचय अफजल पुत्र मो0 सफी निवासी ग्राम गोपालापुर थाना बिसवां जनपद सीतापुर व दूसरे ने वसीम उर्फ कल्लू पुत्र कमाल अहमद निवासी नबी नगर मौजा इस्माइलगंज थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के रूप में दिया है | दोनों शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |
