Breaking News

व्यापारी से दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट

बदायूं जनपद में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट हो गई। गल्ला व्यापारी शुक्रवार की सुबह साप्ताहिक बाजार में गल्ले का सामान खरीदने के लिए गए थे। वहीं पर बाइक सवार तीन बदमाश आए और व्यापारी से रुपये का बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। बैग में दो लाख रुपये थे। व्यापारी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। शहर के सभी थानों काे अलर्ट कर दिया गया है।बदायूं जनपद के वजीरगंज के गल्ला व्यापारी राजेंद्र गुप्ता शुक्रवार को सुबह करीब पौने 11 बजे गल्ला की खरीदारी करने दिसौलीगंज साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे। उन्होंने दो लाख रुपये अपने बैग में रखे थे। तीन बाइक सवार बदमाश उनका रुपये वाला बैग लेकर भाग निकले। उन्हाेंने शोर मचाया तो व्यापारियों ने उनका काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। मामला संज्ञान में आने पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है। आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!