लखनऊ। लखनऊ के छावनी परिसर में एएमसी सेन्टर में एनसीसी कैडटों के कैम्प की शुरूआत हुई। सात दिवसीय एनसीसी कैडटों के कैम्प में सीनियर और जूनियर डिवीजन व विंग के पांच सौ एनसीसी कैडट भाग ले रहे हैं। एनसीसी कैम्प में लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी एवं रायबरेली से कैडटों को बुलाया गया है। सात जुलाई से 13 जुलाई तक कैम्प में कैडेटों को उनके व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए ड्रिल, हथियार चलाना, फायरिंग, व्याख्यान, प्रेरणा वार्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल का आयोजन किया जाएगा।
64 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ विश्वविद्यालय के कमान अधिकारी और कैम्प कमांडेन्ट कर्नल गौरव कार्की ने कहा कि एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के सेनानायक सहित एएमसी सेंटर के एक सैन्य प्रशिक्षण बटालियन के कमान अधिकारी को इस शिविर के आयोजन के लिए बहुत धन्यवाद है।
उन्होंने कहा कि कैम्प आये कैडटों को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। कैडटों को एक अच्छा अनुभव मिलेगा और इसके बाद हाल के प्रशिक्षण से वे आगे के कार्यक्रमों में उसका प्रदर्शन करते हुए दिखायी देंगे। यहां पांच सौ एनसीसी कैडट आये हैं और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है। सभी की दिनचर्या एक जैसी रहेगी और रात्रि पहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे।