खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |पीजीआई क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को अंजान नम्बरो से अभद्र मैसेज व न्यूड फोटो भेज छात्रा के फोटो की मांग कर रहे है यहाँ तक कि छात्रा के टीचर को भी न्यूड फोटो भेज दिया गया | स्कूल से जानकारी होने पर पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने पर की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर मोबाईल नम्बरो के आधार पर शोहदे की तलाश में जुटी है|
पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग कुम्हार मंडी में रहने बाले रामलखन तिवारी के मुताबिक उनकी पुत्री नीलम एएमसी केंद्रीय विद्यालय की छात्रा है कुछ समय से पुत्री के मोबाईल नंबर पर विभिन्न नम्बरो से अभद्र मैसेज आ रहे थे जिस पर उनकी पुत्री ने उन नम्बरो को ब्लाक कर दिया था | उक्त नम्बरो द्वारा उनकी पुत्री के सहेली पर दबाव बनाने लगे जिसपर उनकी पुत्री ने नम्बरो को अनलॉक कर दिया तो अंजान युवक न्यूड फोटो भेज उनकी पुत्री से उसकी फोटो मांगने लगा जिसपर उनकी पुत्री ने उन नम्बरो को पुनः ब्लाक कर दिया | जिसके बाद छात्रा के स्कूल मैडम के नंबर पर अश्लील फोटो भेज उनकी पुत्री को बदनाम किये जाने का प्रयास किया गया जिसपर स्कूल द्वारा उन्हें बुलाकर मामले से अवगत कराया गया | छात्रा के पिता ने मामले की जानकारी होने पर पीजीआई थाने पहुँच पुलिस को मोबाईल नम्बरो के आधार पर शिकायत की है | इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले में पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मोबाईल नम्बरो के आधार पर आरोपित का पता लगाया जा रहा है |