अलीगढ़, । जवां इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। थाना अतरौली के गांव गोवली निवासी पवन पुत्र देवेंद्र सिंह 26 वर्ष रामपुर के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। सोमवार की शाम 6:30 बजे वह अपनी बाइक से गांव जाने के लिए निकला था कि कासिमपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पवन को तुरंत ही अलीगढ़ के एक नामचीन ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। वाहन दुर्घटना में दोनों पिता-पुत्र की भी मौत हो गई इस तरह घर का चिराग बुझ गया। बंटी की मौत से पूरे गांव में जहां शोक का माहौल है उसके परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया भोजपुर निवासी बंटी पुत्र श्रीपाल 45 वर्ष अपने 5 वर्षीय दत्तक पुत्र प्रिंस व 8 वर्षीय पुत्री को लेकर जवां से अपने घर जा रहा था कि गढ़िया मोड़ पर सामने से आ रही मेटाडोर ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बंटी व प्रिंस को मृत घोषित कर दिया व मृतक की 8 वर्षीय पुत्री को छेरत स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक बंटी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। संतान के नाम पर उसके 5 लड़कियां ही थी अपने कुल का नाम चलाने के लिए उसने छोटे भाई रामदास का बेटा प्रिंस गोद लिया हुआ था। जहां वाहन दुर्घटना में दोनों पिता-पुत्र की भी मौत हो गई इस तरह घर का चिराग बुझ गया। बंटी की मौत से पूरे गांव में जहां शोक का माहौल है उसके परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …