हमीरपुर जनपद की ग्राम पंचायत रहँक में सफाईकर्मी के न आने फैल सकता है संक्रमण मनरेगा के सभी काम मशीनों से करा कर डाला जा रहा मजदूरों के हक पर डाका, ग्रमीणों ने जिम्मेदारों पर लगाया सरकारी धन बंदर बाट करने का आरोप
आकाश सोनी
खबर द्रष्टिकोण न्यूज़ हमीरपुर
राठ/हमीरपुर,
हमीरपुर जनपद के राठ तहसील के अंत अंतर्गत विकासखंड गोहांड में ग्राम पंचायत रहंक में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं का भंडार लगा हुआ है आपको बता दें कि सफाईकर्मी के न आने से नालियां पूरी तरह से कचरें बजबजा रही कभी भी गांव संक्रमण फैल सकता है,ग्राम पंचायत रहंक में विश्वनाथ अमृत सरोवर से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने की तालाब में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों को ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीनों द्वारा सभी कार्य कराए गए ,तलाब के सुंदरीकरण के नाम निकाला सरकारी धन,जिसमें सभी मजदूर अपनी मजदूरी के लिए निरंतर कार्य की मांग करते रहे परंतु ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से निरंतर कार मशीनों द्वारा ही कराए गए आपको बता दें कि जगह-जगह कराए गए रिबोर नल इस बात स्पष्ट करते हैं कि सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया गया क्योकि पहले लगे हैण्डपम्प सुचारू रूप से संचालित है।परंतु सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए जिम्मेदारों ने मनमाने तरीके से कार्य कराए हैं ,इतना ही नहीं जब इस विषय में ग्राम वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव का ग्राम प्रधान दबंग किस्म का व्यक्ति है इसके सारे काम सरकारी कर्मचारियों लेखपालों अथवा ग्राम विकास अधिकारी सभी सरकारी धन को बंदरबांट करने में लगे हुए हैं ।उन्होंने बताया कि विश्वनाथअमृत सरोवर एवं पण्वार नाला सफाई ,मेड़बंदी को लेकर जितने भी कार्य कराए हैं सभी मशीनों द्वारा कराए मजदूर अपनी मजदूरी करने के लिए मांग करते रहे परंतु जिम्मेदारों ने अपने चहेतों के खाते में सरकारी धन का उपयोग कर बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक शिकायत दर्ज कराई है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई है ।अब देखना यह होगा की जिम्मेदार मजदूरों का हक दिला पा रहे हैं या नहीं जिम्मेदारियों की उच्च स्तरीय जांच हो रही है या ऐसे ही जांचें ठंडे बस्ते में तब्दील होती रहेंगी।