मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कमिश्नरेट पुलिस आगामी ईद उल जुहा बकरीद के त्यौहार को देखते हुए अभी से अलर्ट मोड में नजर आ रही है क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी निगाह रख रही है मोहनलालगंज कमिश्नरेट पुलिस ने आने वाले ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार को मोहनलालगंज थाना परिसर में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी व इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं व पीस कमेटी के साथ बैठक की जिसमें पुलिस अधिकारियों ने बैठक में मौजूद लोगों को शांतिपूर्वक प्रेम भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने उपस्थित लोगों से कहां की आगामी सप्ताह में पडने वाले ईद उल जुहा बकरीद के त्यौहार को प्रेम सौहार्द के साथ सभी लोग शांतिपूर्वक मनाएं त्योहारों में एक दूसरे संप्रदाय के प्रति मन में किसी प्रकार की कटुता ना लाएं आप सभी को यही रहना है इसलिए आप सभी हिल मिलकर प्रेम से सभी त्यौहार मनाए किसी भी प्रतिबंधित पशु की बलि नहीं दी जाएगी कुर्बानी देने का कार्य बंद जगहों पर किया जाएगा। वही इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं से कहा कि यदि आगामी त्यौहार में किसी क्षेत्र या ग्राम पंचायत में किसी कारणवश किसी प्रकार से माहौल बिगड़ने की आशंका हो तो आप लोग हमें बताएं हर समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि किसी प्रकार से विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो इंस्पेक्टर ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार से अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और यदि किसी असामाजिक तत्वों ने त्यौहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा वही क्षेत्र से आए हुए धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोहनलालगंज कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह सतर्क है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रात्रि गश्त के साथ समूचे क्षेत्र में पुलिस पैनी नजर रख रही है अराजक तत्व और अपराधी कितने ही शातिर क्यों ना हो वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे। बैठक में एसएसआई तेज बहादुर सिंह यस आई राजेंद्र यादव यस आई कप्तान सिंह अरुणेश प्रताप सिंह मोहम्मद रईस राजू कुरैशी मोहम्मद इसरार राजकिशोर रावत इमाम शकील मोहम्मद सहित काफी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।