Breaking News

महिला टोली ने ठाना है जनपद का मतदान प्रतिशत है बढ़ा

रायबरेली – आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद रायबरेली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में महिला टोली के माध्यम से आम जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला टोली को सशक्त एवं जागरूक बनाने के लिए तहसील सभागार लालगंज एवं ब्लाक सभागार सरेनी में एसडीएम न्यायिक/प्रभारी विधानसभा सरेनी जीतलाल की अध्यक्षता में महिला टोली के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उनके उन्मुखीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने कहा कि महिला, युवा, बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों को भी मतदान करने के लिए महिला टोली द्वारा जागरूक किया जाए। खंड विकास अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि महिला टोली प्रतिदिन का प्लान बना कर प्रत्येक गांव जो आवंटित बूथ से जुड़े हैं वहां पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक बनाएं। कार्यशाला का संचालन कर रहे स्वीप सहयोगी एस0एस0 पाण्डेय ने कहा कि स्लोगन, पपेट, पोस्टर, रंगोली जागरूकता गीत के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को आम जनमानस के बीच में पहुंचाने का प्रयास महिला टोली मजबूती के साथ करेगी और जनपद का प्रथम पुरस्कार प्राप्त करेगी।कार्यशाला को रामकिशोर वर्मा, आलोक बीएमएम, मीना रानी मुख्य सेविका, संजीव कुमार, मोहम्मद सईद, पूनम यादव बीएमएम लालगंज, खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज मनोज कुमार, सरेनी रामचंद्र सहित अन्य लोगों द्वारा स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार एवं सुझाव दिए गए।

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा महादेव सिटी

    खबर दृष्टिकोण   बाराबंकी। गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष …

error: Content is protected !!