मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा पहुंचे मौके पर
खबर दृष्टिकोण
अमरेन्द्र सिंह चौहान
सीतापुर। कोतवाली तालगांव में एक सनसनी के वारदात सामने आई है। यहां बाबा ने किसी बात को लेकर अपने दस माह के पोते पर हमला कर दिया जिससे पोते की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अपने बच्चे को बचाने आई मां पर भी ससुर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को सीतापुर जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां पर बहू की भी मौत हो गई। बताया जाता है की बाबा मानसिक रूप से विकलांग है और किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया था। जिस पर बाबा ने अपने दस माह के पोते पर हमला किया जिससे पोते की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई थी और जिला अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई। यह पूरा मामला थाना तालगांव इलाके के देवरिया गांव का है। मृतका के पिता बांके लाल निवासी उदमलपुर थाना तालगांव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अपनी पुत्री शिखा उम्र 25 वर्ष की शादी करीब दो वर्ष पूर्व तालगांव थाने के देवरिया गांव निवासी अक्षय कुमार के साथ की थी। अक्षय कुमार पंजाब में नौकरी करता है। घर पर उसकी पत्नी बेटा व माता-पिता रहते हैं। सुबह के समय अक्षय कुमार का बेटा आयुष उम्र करीब दस माह रो रहा था तो ससुर कमलाकांत ने चुप कराने की बात कहकर चाय पीने लगा। तभी बच्चा फिर रोने लगा। गुस्से में आकर कमलाकांत ने पास ही रखे बांके से बच्चे के उपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।बच्चे को बचाने आयी मां को बांके के हमले से गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घटना की जानकारी पाकर एसपी चक्रेश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।



