खैराबाद स्थानीय ब्लाक सभागार में शनिवार को दिव्यांगजन चिह्नितकरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विभिन्न गांवो से आए 130 दिव्यांग जनों ने अपना पंजीकरण कराया। सुबह से ही भारी संख्या में दिव्यांग जन विकास खंड कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने के लिए जुटे गए। *आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन* के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि इस शिविर में केवल दिव्यांग जनों का चिन्हितकरण किया गया है जिन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण ट्राईसाईकिल, वैशाखी ,कान की मशीन , ब्लाइंड स्टिक, वाकिंग स्टिक , मेंटल किट कृत्रिम अंग हाथ पैर आदि शिविर लगाकर वितरित किया जाएगा। शिविर में प्रिया दीक्षित समाज कल्याण अधिकारी ,राजीव सिंह, बिंदू मौर्या ,विजयपाल, रिंकू , सुशील कुमार, रामकिशोर, विमलेश,राज शर्मा ,फिरोज , माहिपाल यादव, मनोज कुमार अन्य प्रधानगढ़ सहित भारी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित रहे।
