
अनियत्रित वाहन ने दुकान के सामने खड़ी बाइक व स्कूटी को रौंदा
खबर दृष्टिकोण संवाददाता मंसूर अहमद
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज में मंगलवार की रात एक अनियंत्रित कार दो बाइको को रौंदते हुए दुकान में घुस गई। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाया। चौकी इंचार्ज अहिमामऊ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रात के करीब 2 बजे एक कार अर्जुनगंज बैंक ऑफ इंडिया के बगल में स्थित बर्तन स्टोर के सामने खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।जिसका पता लगाया जा रहा है। इस घटना में कार ने दो बाइको व एक स्कूटी को छतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की शाम तक किसी ने कोई तहरीर नही दी है।