Breaking News

नगर बस हटाने को लेकर ट्राफिक पुलिस ने चालक परिचालक संग की हाथापाई

 

 

 

नगर बस चालक परिचालकों ने सिटी बस का संचालन ठप कर किया प्रदर्शन,

 

 

दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी,

 

 

मानक नगर थाना क्षेत्र नहर चौराहे का मामला,

 

 

लखनऊ,

 

 

मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित नहर चौराहे पर शनिवार सुबह नगर बस हटाने को लेकर ट्राफिक पुलिस व नगर बस चालक परिचालक  से कहासुनी हो गई। जिसके बाद ट्राफिक पुलिस ने बस चालक संग हाथापाई कर डाली। वहीं घटना की जानकारी होने पर नहर चौराहे पहुंचे नगर बस चालक परिचालकों ने सिटी बस का संचालन ठप कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसीपी आलमबाग व एसीपी ट्राफिक ने प्रदर्शन कर रहे चालक परिचालकों को समझा-बुझाकर शांत करा ट्राफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ शख्त कारवाई का आश्वासन दिया। वहीं दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर  पुलिस जांच में जुटी है।

 

 

मोहनलालगंज से दुबग्गा रूट पर चलने वाली वातानुकूलित नगरीय बस यूपी 32 एमएन 9305 नहर चौराहे हरदोई मार्ग पर शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे सवारी उतारते समय यातायात को संचालित कर रहे टीएसआई विनोद कुमार सिंह ने यातायात बाधित करने को लेकर बस का फोटो खींच चालान काटने लगे जिस पर चालक विमल किशोर व परिचालक विवेक सिंह बुंदेला से झड़प हो गया और मारपीट होने लगा आक्रोशित टीएसआई ने अपने उँच अधिकारियो को सूचना दे अपने सिपाहियों की मदद से चालक व परिचालक को चौकी में ले गए वहीं घटना की जानकारी चालक ने अपने सेन्ट्रल रीजनल वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष को दी | चालक व परिचालक संग यातायात पुलिस कर्मियों की अभद्रता की जानकारी होने पर सिटी बस चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सैकड़ो की संख्या में बस संचालन का कार्य ठप्प कर अवध चौराहे पर एकजुट हो गए और आरोपी यातायात कर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे लगभग तीन घंटे बस का संचालन ठप्प रहा मौके पर पहुंचे यातयात एसीपी सैफुद्दीन व आलमबाग एसीपी शिवाजी ने जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दे मामले को शांत कराया |

 

 

मानक नगर कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चालक व परिचालक ने संयुक्त रूप से टीएसआई विनोद कुमार सिंह व सिपाही सुनील कुमार द्वारा जबरन चौकी में लेजाकर मारने पीटने व सिपाही आनंद कुमार पर परिचालक का मोबाईल फोन छीनने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है वहीं दूसरी ओर टीएसआई विनोद कुमार सिंह ने चालक व परिचालक पर अभद्रता करने डियूटी दौरान वर्दी का गिरेबान पकड़ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है | दोनों पक्षों की तहरीर लेकर सीसी टीवी फुटेज आधार पर  मामले की जांच कर कार्यवाई किया जा रहा है |

About Author@kd

Check Also

शादी का झांसा देकर आरओ टेक्निशियन ने युवती का किया यौन शोषण,मुकदमा दर्ज

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती को प्रेम जाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!