Breaking News

जनपद जालौन में अपर मुख्य सचिव यूपीडा अवनीश अवस्ती ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का किआ निरीक्षण

 

 

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

अपर मुख्य सचिव गृह मुख्य कार्यवाहक यूपीडा अवनीश अवस्थी जी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करते हुए यूपीडा व जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जुलाई माह में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्धघाटन को लेकर तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चित्रकूट से लेकर औरैया-इटावा जनपद तक बनने वाले बुन्देखण्ड एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूर्ण हो चुका है अगले माह में माननीय प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी जा का बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई, साथ ही जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उनकी आगवानी की, जिसके बाद अपर मुख्य सचिव द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए सभी जिला स्तरीय और यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन जुलाई माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर होना है और वह जल्द ही इसका शुभारंभ करेंगे, जो भी अधूरा काम पड़ा हुआ है, उसको जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और जुलाई माह में प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 फरवरी 2020 से निर्माणाधीन बुन्देखण्ड एक्सप्रेस वे लगभग 28 माह में बनकर तैयार हो चुका है, इसकी कुल लंबाई लगभग 300 किलोमीटर की है, जो सीधा दिल्ली से बुंदेलखंड के लोगों को जोड़ेगा, इसके अलावा झांसी जनपद के गरौठा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है जो कि उद्योग को स्थापित करेगा, जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा इसके लिए प्रधानमंत्री का बड़ा सपना है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, औरैया और इटावा जनपद इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे, अब लोग 5 से 6 घंटे में दिल्ली आसानी से पहुंच जायेगे।

इस अवसर पर मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर भानू भास्कर, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुमार वीरेंद्र मौर्य आदि अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!