Breaking News

बुखार से पीड़ित मरीजो की बढती संख्या, अस्पताल के पर्चे बनवाने में छुट रहे पसीने 

बुखार से पीड़ित मरीजो की बढती संख्या, अस्पताल के पर्चे बनवाने में छुट रहे पसीने

 

औसतन एक दर्जन से ज्यादे संख्या में रोजाना अस्पताल में भर्ती हो रहे है डेंगू के मरीज |

 

खबर दृष्टिकोण|

ए के श्रीवास्तव/ शैलेश बाजपेई | लखनऊ के कानुपर रोड एलडीए कालोनी में स्थित राजकीय लोकबन्धु अस्पताल में इन दिनों सीजनल बुखार और डेंगू मरीजो की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है आलम यह है कि आसपास एवं दूर दराज से भारी संख्या में भीड़ रोजाना लोकबन्धु अस्पताल में टूट रही है किन्तु अस्पताल प्रशासन की मरीजो की संख्या में हुए इजाफा को लेकर इंतजाम नाकाफी है | मरीजो के साथ आये तीमारदारो को अस्पताल में दिखाने का पर्चा बनवाने में ही दो से तीन घंटा लग जाता है | लम्बे संघर्ष के बाद पर्चा हाथ में आने के बाद डॉक्टर को दिखाने एवं जाँच कराने में घंटो का समय व्यतीत हो जाता है | अस्पताल में मरीज को दिखाने ले जाने का मतलब सुबह से आधे दिन की बर्बादी| सोमवार सुबह कृष्णा नगर में रहने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे अपनी पत्नी के साथ अपना इलाज कराने आये उनके शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है जिसका इलाज करा रहे है अस्पताल में आये हुए पांच घंटे से भी ज्यादा समय हो गया सीटी स्कैन कराने के बाद रिपोर्ट को दिखाने के लिए लाइन में लगे हुए है | दुसरे मरीज के साथ आये तीमारदार बुद्धेश्वर निवासी रजनीश ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता को कई दिनों से बुखार आ रहा है जिसे दिखाने के लिए सुबह 9:00 बजे अस्पताल आये है करीब एक घंटे बाद जब उनका नंबर आया तो पर्चा काउंटर पर कहा गया कि आपका पुराना पर्चा है बाहर से उसी पर मोहर लगवाकर दिखाए | दवा काउंटर से पर्चे पर लिखे दवा लेकर निकली एलडीए निवासी 14 वर्षीय किशोरी परी ने बताया कि डॉक्टर साहब के लिखी दवा में दो दवा काउंटर से नहीं मिली| काउंटर पर दवा वितरको ने कहा कि यह दवा बाजार से ले ले| बंथरा क्षेत्र से आरती सिंह बताया कि उन्होंने बीते सप्ताह शुक्रवार अपनी ननद की सास जनपद सुल्तानपुर निवासी लक्ष्मी सिंह का डायबिटिक फास्टिंग का जाँच करवाया था जिसके लिए दो सैम्पल लिए गए थे आज उसकी रिपोर्ट लेने आई है रिपोर्ट काउंटर से एक ही जाँच का रिपोर्ट उन्हें मिला दूसरी जाँच का रिपोर्ट नहीं मिला | काउंटर से कहा गया कि कंप्यूटर पर आपके एक ही जाँच का रिपोर्ट है दूसरी जाँच के सैम्पल गुम हो गए है दोबारा सैम्पल जमा करवाए |

डेंगू वार्ड में लगाईं गई मच्छरदानी, जनरल वार्ड राम भरोसे

 

राजकीय लोकबन्धु अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजो के दो वार्ड बनाये गए जिसमे डेंगू के पुष्टि के मरीज भर्ती है इन वार्डो की बेडो पर मच्छरदानी लगा हुआ है लेकिन जनरल वार्ड राम भरोसे चल रहा है जबकि जनरल वार्डो में भी बुखार से ग्रसित मरीज भर्ती है यहाँ तक कि बच्चो के वार्ड में भी मच्छरदानी का कोई प्रबंध नहीं है |

 

अस्पताल में डेंगू मरीजो के लिए बेडो का पर्याप्त प्रबंध है | डेंगू के दो वार्ड बने है जिसमे एक वार्ड में छ बेड एवं दुसरे वार्ड में 21 बेड है | सभी बेड मच्छरदानी युक्त है जिसमे वर्तमान में कुल 21 डेंगू के मरीज भर्ती है | विगत एक सप्ताह में करीब 14 से 15 मरीज रोजाना डेंगू से ग्रसित मरीज अस्पताल आ रहे है जिनका इलाज किया जा रहा है दवाइयां पर्याप्त से उपलब्ध है | आवश्यकता पड़ने पर बेडो की संख्या बढाई भी जा सकती है जिसके पर्याप्त संसाधन अस्पताल में उपलब्ध है |

 

*डॉ0 नीलाम्बर श्रीवास्तव (निदेशक राजकीय राजनारायण लोकबन्धु अस्पताल)*

 

*अपील*

 

राजकीय लोकबन्धु अस्पताल निदेशक डॉ नीलाम्बर श्रीवास्तव ने खबर दृष्टिकोण के माध्यम से आम जनमानस से अपील किया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को हम आप मिलकर ही सावधानी बरत खत्म किया जा सकता है | अपने घरो में साफ सफाई रखे गंदे पानी एकत्र न होने दे कूलर हो या अन्य पुराने सामान जिसमे पानी एकत्र हो सकते है उसके पानी को बदलते रहे | सुबह शाम अगर खुले पार्को में टहलते हो तो फुल बांह के कपड़े पहनकर निकले| बुखार जोड़ो में होने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर को दिखाए और डॉक्टर की सलाह पर ही दवा ले |

About khabar123

Check Also

डेनमार्क में हुये वर्ड फायर फाइटर्स गेट पदक विजेताओं का लखनऊ में हुआ स्वागत

  खबर दृष्टिकोण लखनऊ   आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता   लखनऊ- अभिभावक संघ लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!