Breaking News

बसपा प्रत्याशी ने गांवों में जाकर घर-घर मांगे वोट

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

निगोहां शनिवार को मोहन लालगंज विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र पासी ने करनपुर , मीरक नगर , कांटा करौंदी सहित निगोहां में जनसंपर्क किया इस दौरान जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में है परंतु आम जनमानस सुरक्षित नहीं है , विकास नाम की कोई चीज मोहनलालगंज क्षेत्र में नहीं है । सपा सरकार के कार्यकाल में भी इस क्षेत्र में कोई विशेष विकास कार्य नहीं किया गया । ऐसे में मोहनलालगंज की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी (बबलू) को भारी मतों से जिताएंगे , जिससे मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास हो सके जब-जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार प्रदेश में रही है उस क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से हुआ है । इस क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कोई डिग्री कॉलेज नहीं है , जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बहन बेटियों की पढ़ाई भी बाधित हो जाती है । इस दौरान मंडल संयोजक नागेश्वर द्विवेद्वी , विधानसभा अध्यक्ष बुद्ध सेन आंनद , राजीव त्रिवेदी सहित कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

भाजपा मंडल अध्यक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    खबर दृष्टिकोण संवाद   जौनपुर, बदलापुर। भाजपा के मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!