Breaking News

ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा

 

 

 

लखनऊ। सरोजनीनगर के अनौरा गांव में सोमवार रात बदला गया विद्युत ट्रांसफार्मर कुछ घण्टे बीतने के बाद ही धू धू कर जल गया। बताते चलें कि अनौरा गांव भले ही शहरी क्षेत्र के सरोजनीनगर प्रथम और द्वितीय वार्ड में है। लेकिन बिजली व्यवस्था यहां की गांव से भी बदतर हो कर रह गई है। आलम यह है कि यहां के उपभोक्ता पिछले लंबे समय से बिजली की समस्या से काफी परेशान हैं। यहां लगा 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बीते रविवार रात करीब 2 बजे खराब हो गया था। जिसके बाद रविवार रात क्या, सोमवार पूरे दिन यहां के उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिना पंखे कूलर के रहने को मजबूर हुए। इस बीच सोमवार पूरे दिन नादरगंज पावर हाउस के अधिकारियों से लोग शिकायत करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने जरा सा भी ध्यान नहीं दिया। बल्कि बड़ी मुश्किल से 19 घंटे बाद सोमवार रात 9 बजे ट्रांसफार्मर को बदला गया। लेकिन बदला गया विद्युत ट्रांसफार्मर इतना घटिया किस्म का लगा दिया गया कि वह 2 घंटे बाद ही रात 11 बजे जवाब दे गया। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भयानक गर्मी में रात के समय यहां के उपभोक्ता बिलबिला गए। सोमवार रात को ही ट्रांसफार्मर दोबारा खराब होते ही उपभोक्ताओं ने नादरगंज पावर हाउस पर कई बार शिकायत की। इस बीच संबंधित अवर अभियंता आनंद भदौरिया को भी फोन मिलाया गया, लेकिन उनका फोन नॉट रिचबल बताता रहा। आखिर में पावर हाउस पर एसएसओ के नंबर पर शिकायत करने पर रात करीब 3 बजे ट्रांसफार्मर को कुछ ठीक किया जा सका। लेकिन इसके बावजूद घरों में लो वोल्टेज ही सप्लाई हो सकी। इतना ही नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर मंगलवार सुबह होते होते करीब 8 बजे धू-धू कर जल गया। जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, तब बहुत मुश्किल बाद अपराहन करीब 1 बजे उसे जरूर दुबारा बदल दिया गया, लेकिन उसके बाद पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। इसकी वजह से भयानक गर्मी में जहां लोग बिना कूलर पंखे के रहने पर मजबूर रहे। वहीं पीने के पानी को भी तरस गए।

 

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!