लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार को फोन पर गोल्डी बराड़ का सदस्य बताकर एक ज्वेलर्स व्यवसाई से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने ज्वेलर्स व्यवसाई से आज की तारीख में रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस धमकी से सर्राफा व्यवसाई दहशत में आ गया और उसने आनन फानन इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर पुलिस ने इस घटना को लेकर पीड़ित ज्वेलर्स व्यवसाई की सुरक्षा के लिए 3 सिपाही तैनात कर दिए हैं। सरोजनीनगर के हीरालाल नगर निवासी जितेंद्र कनौजिया उर्फ गुड्डू की इलाके में ही स्कूटर्स इंडिया चौराहे के पास बिजनौर रोड पर मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के नाम से सोना चांदी की दुकान है। ज्वेलर्स व्यवसाई जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि मंगलवार को अचानक उनके फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं गोल्डी बराड़ गैंग से बोल रहा हूं। हम लोग सब की सेवा करते हैं और अगर कोई हमारी सेवा नहीं करता है तो हम उसकी सेवा जरूर कर देते हैं। उसने कहा कि पंजाब में जैसे मूसे वाला की सेवा कर दी गई है। कॉल करने वाले ने जितेंद्र से यह भी कहा कि आज की तारीख में अगर 10 लाख रुपए नहीं मिले तो अगली सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे। अचानक फोन पर आई इस धमकी भरी व्हाट्सएप कॉल से सर्राफा व्यवसाई जितेंद्र दहशत में आकर सहम गया और उसने आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर व्हाट्सएप कॉल नंबर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।