बेटे ने संदिग्ध नंबर से रूपये की मांग पर आरोप लगा की शिकायत, मुकदमा दर्ज |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के फतेहअली चौराहे के निकट रेलवे के इंदौर अस्पताल में शुक्रवार अपने घर बालामऊ हरदोई से दवा लेने आया एक रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग लापता हो गया और बुजुर्ग का मोबाईल फोन भी बंद हो गया | वापस घर न लौटने और बेटे के मोबाईल पर एक अंजान नंबर से पैसे की मांग होने पर घबराये बेटे ने लखनऊ पहुँच अपने पिता की खोजबीन शुरू की और स्थानीय आलमबाग थाने पर शिकायत की है | बेटे की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बुजुर्ग की तलाश में जुटी है |
मूल रूप से हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र अन्तर्गत बालामऊ निवासी नंदकिशोर शर्मा पुत्र कृष्णा शर्मा ने बताया कि उसके परिवार में वह और माँ सुमनलता, बड़ा भाई सत्य प्रकाश व छोटा भाई पियूष है। उसके पिता कृष्णा शर्मा रेलवे से वर्ष 2015 में फिटर पद से रिटायर्ड हुए थे। उसकी माँ शुगर रोग से पीड़ित है। जिनका इलाज रेलवे के इंदौर अस्पताल से चल रहा है। वही गुमशुदा रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के बेटे नन्द किशोर शर्मा के अनुसार उसके पिता कृष्ण शुक्रवार सुबह घर से लखनऊ के आलमबाग इलाके स्थित इंदौर अस्पताल उसकी मां की दवा लेने निकले थे। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे और उनका मोबाईल फोन भी बंद हो गया जिसके चलते उसने पिता की खोजबीन करने के बाद लखनऊ के आलमबाग कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है। वह गुमशुदा रेल कर्मचारी के बेटे का कहना था कि उसके पिता ने अस्पताल पहुंचने के बाद फोन पर बताचीत के दौरान दवा के नाम पर 25 सौ रूपये माँगे व दूसरी बार पुनः फोन कर 5 हजार रुपये मांगे थे। उसने पिता के नम्बर पर दो बार 25 सौ रूपये भेजे थे। जिसके बाद से ही उसके पिता का फोन बंद हो गया। रात लगभग 9 बजे एक अंजान नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने दवा के नाम पर 13 हजार रुपये की मांग की तो नन्द किशोर शर्मा ने कालर को पिता जी से बात कराने को कहा। किंतु व्यक्ति ने बात नहीं कराई और अपना फोन भी बंद कर लिया। अनहोनी से आशंकित नंदकिशोर शर्मा ने अपने पिता की काफी खोजबीन की किंतु का कोई पता नहीं चला। इस संबंध में नंदकिशोर शर्मा ने आलमबाग कोतवाली में अनहोनी की अशंका जताते हुए शिकायत की है। इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन ने बताया कि बेटे की शिकायत पर गुमसुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | लापता बुजुर्ग के बेटे की मोबाईल पर आये नंबर को सर्विलांस की मदद से पता लगाया जा रहा है साथ पुलिस की एक टीम बुजुर्ग के तलाश में जुटी है |