Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचे डीएम लखनऊ व सीडीओ लखनऊ ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए जिला जिलाधिकारी की आने की सूचना पाकर फरियादियों की लाइन लग गई वही जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर आ रहे शिकायतों का समय से निस्तारण कराने के लिए उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज कि अनुपस्थित में तहसीलदार मोहनलालगंज को आदेश दिए डीएम ने खनन माफियाओं के खिलाफ़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 128 शिकायतें आई, जिनमें से राजस्व विभाग से सबसे ज्यादा 89 पुलिस से 14 विकास को लेकर 27 समाज कल्याण से 3 व अन्य से 15 आई राजस्व विभाग से जुड़ी महज़ आठ शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। दिव्यांग गुड्डा देवी पत्नी स्वर्गीय सुनील निवासी बखत खेड़ा ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि प्रार्थिनी बेसहारा है उसके पास आवास नहीं है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत मौके पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाते हुए आवास सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाने को कहा तथा दिव्यांग महिला को मौके पर ही ट्राइसाइकिल देने का निर्देश दीया वही नगर पंचायत मऊ मोहनलालगंज के रहने वाले सुंदरलाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मत्स्य पालन हेतु दी गई गाटा संख्या 699 घ तालाब पर भू माफियाओं ने तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से कब्जा कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है वही सदरपुर कारोरा निवासी सुमन ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि प्रार्थिनी की जमीन पर विपक्षियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है एवं सुरेश कुमार निवासी जबरौली ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्रार्थी की जमीन पर जबरन सड़क बनाई जा रही है वही नवनीत तिवारी निवासी दहियर ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहां की दहियर में प्राइमरी स्कूल के निकट पंचायत भवन तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क जर्जर हो चुकी है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बेहद असुविधा जनक हो गया है यह रास्ता आवागमन का मुख्य मार्ग होने से दहियर धरमंगत खेड़ा गंगा खेड़ा इंद्रजीत खेड़ा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार इस समस्या को लेकर आई जी आर एस’ पी जी पोर्टल’ तहसील समाधान दिवस के माध्यम से कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं किंतु समस्या का निदान अभी तक नहीं हो पाया है। डीएम ने खनन माफियाओं व भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिए। डीएम ने जरूरतमंदों को आवास दिलाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन सीडीओ एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी भगवान परशुराम जयंती पर प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया भव्य पूजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     लखीमपुर खीरी । भगवान परशुराम जयंती …

error: Content is protected !!