रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला शुकलागंज थाना गंगा घाट से सम्बन्धित है जहां पुलिस के अनुसार 3 किलो 600 ग्राम गांजा सहित तीन लोगों को गिरफतार किया गया है
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला जनपद उन्नाव के शुकला गंज थाना गंगा घाट से रंजीत निषाद पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी रश्मिलोक शुक्लागंज, रघुवीर कठेरिया पुत्र बउआ कठेरिया निवासी सीताराम कॉलोनी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र लगभग 21 वर्ष नया गंगा पुल की तरफ जाने वाला रास्ता रेलवे लाइन पुल के नीचे सीताराम कॉलोनी के पास से पकड़ा गया वही रवि | निषाद पुत्र जगन्नाथ निषाद निवासी मनसुख खेड़ा चम्मपापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र लगभग 22 वर्ष को नया गंगापुल की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पुल के नीचे सीताराम कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है जिनके कबजे से 3/600 ग्रामबाद सभी को 8/20 एनडीपीएस धारा के तहत जेल की ओर किया गया रवाना।
