(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… मुख्य मार्ग अयोध्या हाइवे से असेनी तिराहा मोड़ तक 900 मीटर व असेनी तिराहा मोड़ से बाराबंकी शहर (पुराना हाइवे) तक 4.100 किमी सड़क के चौड़ीकरण/ डिवाइडर बनाये जाने हेतु क्रमशः 04 करोड़ 33 लाख व 29 करोड़ 71 लाख की धनराशि स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष दोनों सड़कों के लिये 2.5 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। इसके अलावा देवा से सद्दीपुर मार्ग 09.75 किमी के चौड़ीकरण के लिये 25.51 करोड़ की धनराशि स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष 2.49 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 राजीव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरतगंज से हेतमापुर रोड का चौड़ीकरण किया जाना है, 13 किमी की लंबी इस रोड का 7 मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिये 44 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। शीघ्र ही कार्य शुरू करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।जिले के रामनगर तहसील स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं के लिये प्रदेश सरकार ने 48 करोडों रुपये की बड़ी सौगात दी है। कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (उ0प्र0 जल निगम) लखनऊ कार्यदायी संस्था नामित करते हुए व्यय वित्त समिति द्वारा मूल्यांकित लागत रु0 4879.63 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रूप में रु0 800.00 लाख (08 करोड़) को आज अवमुक्त कर दिया गया है। जैसे-जैसे विकास कार्य गति पकड़ेगा शेष धनराशि समय पर उपलब्ध होती रहेगी। लोधेश्वर महादेवा मंदिर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं के लिये रामनगर महादेवा व जनपद वासियों ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।
