आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक खाता धारक के दो बैंको के खाते से यूपीआई माध्यम से हजारो रूपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर मोबाईल नंबर आधार पर शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवधेश चन्द्र जौहरी अपने परिवार संग सेक्टर आई में रहते हैं और सरकारी विभाग से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अमेजॉन से कुछ सामान मंगाया था। सामान सही नही था तो उसे वापस करने के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपने आपको अमेजॉन का अधिकारी बताते हुए पैसे वापस करने के लिए अवधेश से यूपीआई अकाउंट खोलने को कहा। अवधेश ने उसकी बातों में आकर यूपीआई अकाउंट खोल दिया, जैसा जालसाज ने कहा अवधेश ने वैसे ही क्लिक किया। इसी बीच उनके पीएनबी और एसबीआई बैंक खाते से कुल 17 हजार 878 रुपए कट गए। उन्होंने तुरंत बैंक खाते ब्लॉक कराए और साइबर सेल में शिकायत करने के बाद सोमवार को आशियाना थाने में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।