कारोबारी पर जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर,
आलमबाग,
मानक नगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आई लेंस कारोबारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी के एक साथी को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्रवाई कर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मानक नगर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते 17 मई की सुबह थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग इण्टर कालेज के पास ललित सोनकर व उसके साथी के द्वारा चश्मा कारोबारी सौजन्य शरन पुत्र संजीव शरन निवासी भोला खेड़ा को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई थी। वहीं घायल कारोबारी की पत्नी की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ललित व उसके साथी की तलाश की जा रही थी। वहीं सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित आरके मैरिज लान के सामने पारा जाने वाली सड़क के पास कनौसी से घटना में शामिल एक आरोपी युवक को 12 वोर का देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए युवक ने अपना परिचय अनुज, सोनकर उर्फ भालू पुत्र स्व सुरेश सोनकर निवासी मौलवीगंज खटियाना थाना अमीनाबाद के रूप में दिया है पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर के खिलाफ अमीनाबाद व हजरतगंज में चोरी मारपीट व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के खिलाफ अमीनाबाद से गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई है। पकड़े गए शातिर को हत्या का प्रयास की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार चल रहे मुख्य आरोपी ललित सोनकर के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट से दर्ज मुकदमो के आधार पर जिलाबदर की कार्यवाही किया गया है |
