Breaking News

बिहार के अपराधी गिरोह के तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार

 

प्रयागराज, । जिले में हत्या, लूट, चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले बिहार गैंग के तीन सदस्य सुमित खरवार, संडोल खरवार, अमराज खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसी गैंग से चोरी, लूट का आभूषण खरीदने वाले सर्राफ विक्रम उर्फ बबलू गुप्ता को भी पकड़ा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चापड़, हसिया, चाकू, पेचकस, पिलास और दो जोड़ी चांदी के पाजेब बरामद किए गए हैं। अभी लवला खरवार, रोहित, मुर्गी पंख खरवार और डेभी फरार हैं। उनकी भी तलाश चल रही है।एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने रविवार शाम पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र स्थित जखीबीरा डेहरी गांव निवासी बलिराम उर्फ बल्ली शातिर अपराधी है। वह अपने ही गांव के सुमित, संडोल, अमराज, अनीस, प्रदीप समेत अन्य के साथ लूटपाट करता था। यह गैंग पिछले कई साल से प्रयागराज में अलग-अलग स्थान पर डेरा जमाए हुआ था। गिरोह के सदस्य शहद, गुब्बारा समेत अन्य सामान बेचने के बहाने गांव जाकर मकानों की रेकी करते थे। जिस घर में पुरुष कम हों या आसानी से घुसने का रास्ता होता था, उसी को निशाना बनाकर लूटपाट व हत्या करते थे। शनिवार रात थरवई में बलिराम और मांडा में प्रदीप उर्फ जोशी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए थे, जिन्हें भर्ती कराया गया है। उसके साथ अनीस भी पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद इनके ठिकानों पर अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करते हुए तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसी गैंग प्रतापगढ़ और चित्रकूट में भी कई घटना अंजाम दिया है।पुलिस का दावा है कि गैंग के सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बंजारों के वेष में रहते थे। इसी गैंग ने मांडा में एक ही परिवार के तीन सदस्य, सोरांव में पति-पत्नी, नवाबगंज में मां-बेटी की हत्या व लूट को अंजाम दिया था। नवाबगंज में डकैती के साथ दुष्कर्म भी किया था। अभियुक्तों ने मांडा, कौंधियारा, थरवई, सोरांव, सरायइनायत, नवाबगंज समेत कई थाना क्षेत्र में लूट, चोरी, हत्या की घटनाओं को कारित करने की बात स्वीकार की है। इनके विरुद्ध अलग-अलग थाने में कई मुकदमे हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!