आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के आलमबाग व मानक नगर थाना क्षेत्र बेखौफ वाहन चोरो ने घर के सामने खड़ी ऑटो व ई रिक्शा चोरी कर फरार हो गए | वाहन चालकों ने घर के सामने खड़ी वाहनों को गायब देख स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है
मानक नगर थाना क्षेत्र के मकान संख्या 551ज / 132 राम प्रसाद खेडा में रहने वाले मुशीर अहमद पुत्र मुनीर हुसैन ने बताया कि वह वर्तमान में एल डी 110A कोठी के आऊट हाऊस में परिवार सहित किराये पर रहता है । पीडित के मुताबिक वह किराये का आटो नम्बर यूपी 32 एफ एन 9910 को वह स्वयं चलाता है। बीते 2 अप्रैल को रात्रि को लगभग 8 बजे आटो चलाकर अपने किराये वाले मकान पर आया आटो को मकान के सामने खड़ा किया था और 3 अपैल की सुबह मकान के बाहर आने पर देखा तो आटो उक्त स्थान पर मौजूद नहीं था जिसकी खोजबीन करने के बाद पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत करी है। वही आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 554
/ 939 छोटा बरहा मोटा रहने वाले शम्भू पाल पुत्र स्व राम दुलारे ने बताया कि वह वर्तमान में हरि भवन शर्मा अपार्टमेन्ट के पास ओम नगर भिलावां आलमबाग में परिवार संग रहता है । बीते 12 मार्च को तीन बजे दिन में खाना खाने घर गया और अपना ई-रिक्शा नम्बर यूपी-32 क्यूँ एन 9561 को घर के बहर खड़ा किया था जब वह घर से खाना खाकर वापस आया तो देखा कि उक्त बैटरी रिक्शा मौजूद नहीं था। जिसकी खोजबीन करने के बाद पीडित ने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। वही पुलिस के मुताबिक पीडितों की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
