श्री टी डी वैद जन्म शताब्दी वर्ष का होगा शुभारंभ – डॉ मुहम्मद नईम बॉबी
भारतीय जन नाट्य (इप्टा) द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 मई से 05 जून 2022 तक बाल एवम युवा रंगकर्मी कार्यशाला का आयोजन श्री अमर चंद महेश्वरी इंटर कॉलेज कोंच में आयोजित कर रही है, जिसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए इप्टा कोंच के संरक्षक अनिल कुमार वैद एडवोकेट ने बताया कि कार्यशाला आयोजन की कड़ी में यह 22वी कार्यशाला है, जिसके माध्यम से नगर की प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जाएगा।
इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष एवम प्रांतीय सचिव डॉ मुहम्मद नईम बॉबी ने बताया कि यह वर्ष इप्टा कोंच के संस्थापक संरक्षक, विचारक एवम श्री मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोंच के संस्थापक प्राचार्य श्री टी डी वैद जी का जन्म शताब्दी वर्ष है, वर्ष पर्यन्त उनकी स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यशाला के संयोजक मंडल में साहना खान, ट्रिंकल राठौर, आस्था बाजपेई, कोमल अहिरवार, राज शर्मा, आदर्श अहिरवार को सम्मिलित किया गया है।
संयोजक मंडल ने नगर के विद्यार्थियों से अनुरोध किया है वे कार्यशाला में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को नए आयाम दें। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 मई तक पंजीयन होंगे। अब तक पंजीकृत रंगकर्मियों का रंगाभ्यास कराया जा रहा है।
वही सहसचिव ट्रिंकल राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा कोंच में 14 मई को कोंच आएगी, जिसमें देश के जाने माने रंगकर्मी सहभागिता करेंगे।