Breaking News

घर से दिनदहाड़े 16 लाख रुपये समेट ले गए अपराधी

 

 

 

घटना की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी

 

 

पीडित ने दो अप्रैल व चार अप्रैल को आठ-आठ लाख रुपये निकाले थे

 

 

प्रतापगढ़,। नगर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े रिटायर्ड दीवान के बंद घर से चोर 16 लाख रुपये चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की। इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड दीवान ने कोतवाल पुलिस को तहरीर दी है।रूपापुर निवासी श्रीनाथ पाल फायर ब्रिगेड में दीवान थे। वह करीब साल भर पहले सुल्तानपुर जिले के जगदीशपुर फायर स्टेशन से रिटायर हुए थे। श्रीनाथ के अनुसार उन्होंने दो अप्रैल व चार अप्रैल को स्टेट बैंक से आठ-आठ लाख रुपये निकाला था। यह पैसा घर में आलमारी के लॉकर में रखा था। मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे श्रीनाथ की पत्नी उमा पाल बेटी अनामिका का इलाज कराने नया माल गोदाम रोड स्थित चिकित्सक के पास गईं थी। थोड़ी देर बाद उनका बेटा अमित ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एआरटीओ दफ्तर चला गया। इलाज के बाद उमा पाल ने बेटी को ई-रिक्शा से घर भेज दिया और खुद पैसा निकालने के लिए स्टेट बैंक चली गईं और फोन करके वहीं पर पति को भी बुला लिया।श्रीनाथ के बेटे अमित के अनुसार बैंक जाते समय उसके पिता घर की चाबी बाहर स्थित गमले के नीचे रखकर चले गए। कुछ देर बाद श्रीनाथ की बेटी अनामिका घर पहुंची तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और आलमारी के लॉकर में रखा 16 लाख रुपये गायब था। उसने फौरन फोन करके माता-पिता को घटना की जानकारी दी।श्रीनाथ पाल पत्नी के साथ भागकर घर पहुंचे। पैसा गायब देख पति-पत्नी व बेटी बदहवास हो गए। फिर घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल रवींद्रनाथ राय, सीओ सिटी अभय पांडेय स्वॉट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और श्रीनाथ पाल से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। देर शाम श्रीनाथ पाल ने पत्नी, बेटे, बेटी के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल रवींद्रनाथ राय का कहना है कि आसपास के लोगों ने भी श्रीनाथ पाल के घर किसी को आते-जाते नहीं देखा। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। फिलहाल तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।श्रीनाथ पाल के घर के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज एसएसआइ भृगुनाथ मिश्रा ने चेक किया तो दोपहर घटना के समय दो कार आती-जाती दिखीं। एक कार पर यूपी व दूसरी कार पर गुजरात का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज था। पुलिस दोनों कारों को रजिस्ट्रेशन नंबर से ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।घर से 16 लाख रुपये गायब होने पर रिटायर्ड दीवान के घर से पुलिस को डकैती की सूचना दी गई। दिनदहाड़े डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में कोतवाल रवींद्रनाथ राय, सीओ सिटी अभय पांडेय स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पुलिस को यह जानकारी हुई कि डकैती नहीं चोरी की घटना है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!