फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य,पुलिस बल मौके पर
खबर दृष्टिकोण
महोली /सीतापुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसैला निवासी एक दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक का शव गन्ने के खेत में कंचनपुर गांव में किसान के खेत में पड़ी मिली । परिजनों ने हुई मौत पर संदेह जताकर पास के खेत में डालने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार दोपहर को कुसैला गांव निवासी एक दलित अधेड़ मिहीलाल पुत्र बाबूराम उम्र करीब 50 का शव अपने खेत के समीप कंचनपुर निवासी रामपाल के खेत में पड़ा हुआ मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में चर्चा में जहां बिजली के करंट लगने से मौत हुई है, तो परिजनों के बीच दूसरे के खेत में डालने हत्या की आशंका है। मृतक के सिर पर चोट व बांह में खरोच तथा पैर में चोट लगी है। पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है,शव का पीएम कराया गया है,जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।