Breaking News

जालौन अबैध खनन पर कार्यवाही के आदेश 

 

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, खान अधिकारी रणवीर, सिंह जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने तहसील कालपी स्थित ग्राम कहटाहमीरपुर खण्ड स0 -1 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पट्टा धारक द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र से बाहर तीन पोकलेन मशीन से बालू/मौरम का खनन कार्य करते हुए पाए गए जिन्हें मौके पर ही सीज कर पट्टा प्रतिनिधि के अभिरक्षा में दे दिया गया है। उन्होंने पट्टा धारक द्वारा किए गए अवैध खनन पर लगभग 45 लाख रुपए की धनराशि आरोपित कराए जाने की कार्यवाही कराई साथ ही ग्राम कहटाहमीरपुर के खण्ड स0-4 में अवैध खनन करते हुए दो पोकलेन मशीन पाई गई जिसमें पूर्व प्रधान छत्रपाल सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना आटा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। निरीक्षण के दौरान तीन ट्रक बिना प्रपत्र ई-एमएम-11 के उप खनिज का परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर वाहन चालक/स्वामियों के विरुद्ध थाना आटा में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम ने बताया कि जनपद में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व भंडारण एवं खनन के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया के अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन अवैध परिवहन व भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जाए तथा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने वाली अवैध खनन एवं अवैध परिवहन भंडारण की सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!