कोंच-जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुधवार की शाम सीएचसी नदीगांव का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
आम मरीजो को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है या नही यह जानने के लिए सीएमओ डॉ इन डी शर्मा नदीगांव स्थित सीएचसी पहुचे उन्होंने वहां पेयजल स्ट्रेचर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया बॉडर कूल एवँ आर ओ में कमी मिलने पर उन्होंने अपने तत्काल सही कराने के निर्देश दिए उन्होंने अस्पताल की लेवर रूम एक्सरे,पैथोलॉजी एवँ औषधी कक्ष का निरीक्षण किया दवाओं की उपलब्धता ओपीडी के पर्चे जांचे जिसमे सात मरीज देखे जाने की सूचना दर्ज थी अस्पताल की साफ सफाई ठीक मिली वहां एक चिकित्सक अनुपस्थिति थे बताया गया कि वह अपनी पत्नी के उपचार के लिए अचानक चले गए एक अन्य कर्मचारी अंजनी कुमार भी अनुपस्थित मिले जिसपर सीएमओ में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बेतन काट लेने की बात कही दौरान सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र भिटौरिया,डॉ मोहिनी गुप्ता सहित कई कर्मचारी मोजूद रहे।