_अगड़े धान की फसल को होगा भारी नुकसान, किसान परेशान_
खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। भारी गर्मी और उमस के बीच जिले में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है, लेकिन अगेती धान की फसल को भारी नुकसान हो गया। बाराबंकी के नवाबगंज के कई गांव में इन दिनों धान की अगेती फसल खेतों में तैयार हो खड़ी है। लेकिन तेज बारिश और आंधी ने किसानों का खेल बिगाड़ कर रख दिया। झमाझम हुई बरसात से धान की फसल खेतों में गिर गई जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। झमाझम हुई बारिश के बाद भी 4 बजे से रिमझिम रिमझिम बरसात रुक-रुक के हो रही है। जिससे अगेती धान के फसल के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है। किसानों का कहना है कि अगर ऐसे बरसात होगी तो फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगी।
जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था, लेकिन आज जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे तक और हो सकती है जिले में बारिश। बेरहरा गांव के दर्जनों किसानों ने बताया की अगर आगे और बारिश हुई तो धान की अगेती फसल चौपट हो जायेगी, क्योंकि इन दिनों धान की फसल पकने को खेतों में तैयार है साथी अन्य धान भी पकने की कगार पर हैं हालांकि पछेती धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी और इनकी पैदावार भी बढ़ेगी।