नामजद आरोपी गोसाईंगंज पुलिस की हिरासत में
एक मोबाईल चोर को गिरफ्तार कर लिया गयाहै।बीते 21 जुलाई को संजय कुमार ने गोसाईगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया की चार जुलाई को गंगागंज में स्थित राजधानी मार्बल से उसके दो मोबाईल फोन चोरी हो गए थे। संजय कुमार के मुताबिक उसके मोबाईल पूर्णमासी नामक युवक ने चोरी किए थे,जो रसूलपुर थाना गोसाईगंज का रहने वाला है।
प्रार्थना पत्र और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पूर्णमासी को आज सुबह 10.15 गंगागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी किए दोनो फोन भी बरामद कर लिए गए।
गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी के आने से गोसाईगंज क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हैं, और लगातार उनके मार्गदर्शन में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाही किजरहि है।
