संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज।जेठ माह के पावन पर्व पर संगीत में श्री राम कथा कथा व्यास परम पूज्य श्री मारुति नंदन जी महाराज के द्वारा श्री काले वीर बाबा मंदिर सेवादार समिति एवं श्री बालाजी समिति मोहनलालगंज के तत्वधान में कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा आरंभ 8 मई 2022 दिन रविवार से पूर्णाहुति भंडारा 17 मई 2022 दिन मंगलवार तक चलेगा श्री काले वीर बाबा मंदिर सेवादार समिति द्वारा काले वीर बाबा प्रांगण में भंडारा एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय-समय पर आयोजन कराती है उसी क्रम में समिति ने 8 मई से सरस संगीत में श्री राम कथा का आयोजन किया है कथा व्यास परम पूज्य श्री मारुति नंदन जी महाराज जोकि पावन संगीतमय कथा का वर्णन करेंगे साथ में गुरुवर की मंडलीसंगीतमय ढोलक मंजीरा आदि के द्वारा सुंदर धुन संगीतमई बेला उत्पन्न करेगी पावन क्रमिक रसमई राम कथा का रसपान करने के लिए मोहनलालगंज नगरी के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मोहनलालगंज के वासी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं मोहनलालगंज ग्राम सभा मऊ की माताएं और बहनें अधिक से अधिक संख्या में निरंतर भक्ति का कार्य करते हैं व राम कथा का रसपान करने की तैयारी में पहले से ही हैं वही कालेवीर बाबा मंदिर सेवादार समिति मोहनलालगंज नगर पंचायत के सभी वासियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से सूचित करने का कार्य कर रही है साथ ही यह अपील भी कर रही हैं की 8 मई 2022 दिन रविवार साय 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक संगीत में श्री राम कथा सुनने के लिए भारी से भारी संख्या में आकर श्री कालेवीर बाबा प्रांगण की शोभा बढ़ाएं ।।