Breaking News

फूड स्पेक्टर के उत्पीड़न का शिकार व्यापारियों ने किया विरोध , 

 

रिपोर्ट-रोहित सोनी जिला संवाददाता उरई जालौन

 

माधौगढ़ (जालौन) – फूड स्पेक्टर के उत्पीड़न का शिकार हुए व्यापारियों ने बाजार की सभी किराना दुकानों को बंद कर विरोध किया व धरने पर बैठ गये किराना व्यापारियों का कहना है कि फूड स्पेक्टर अपनी मनमानी कर आये दिन किराना दुकानों की सैपलिंग करते है व्यापारियों ने खाद्य अधिकारी मुर्दाबाद की नारेबाजी की इस दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा व मौके पर पहुँचे नायाब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार ने व्यापारियों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन धरने पर बैठे व्यापारी अपनी मांगों को मुद्दा बनाकर डटे रहे फूड स्पेक्टर आलोक पटेल पर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वह आये दिन दुकानदारों को परेशान कर समान की सैंपलिंग करते है व रुपये की मांग कर कार्यवाही को रोकने की बात कहते इन सबसे परेशान होकर किराना व्यापारी अपनी मांगों को रखते हुए धरने पर बैठ गये व मुर्दाबाद कहते हुए नारेबाजी करते रहे।

 

फोटो परिचय—

आक्रोषित व्यापारियों को समझाते एसडीएम।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!