संवाददाता अवनीश पाण्डेय
*मोहनलालगंज* तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों के पेंच कसते हुए जमकर लगाई फटकार राशन कार्ड विधवा पेंशन तथा भू माफियाओं के ऊपर जिम्मेदारी से करें अधिकारी काम वही कोई भी फरियादी मायूस ना लौटे इसके लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु आदेशित किया इसके साथ गौशाला का भी निरीक्षण किया वही मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुजौली में किसान की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी खुशीराम ने बताया है कि गाटा संख्या 497/0.357 हेक्टेयर काबिज भूमि पर शहखातेदारों वा प्रॉपर्टी डीलर राकेश कुमार सिंह ने खेत में लगे तार व खंभों को तोड़कर किए जा रहे अवैध कब्जा जिसको रुकवाने के लिए कहां गया तो विपक्षी द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई विपक्षी ने आसपास की जमीनों पर मन मुताबिक तरीके से खरीद दारी करके गरीब किसानों को अपने दबंगई के चलते किसानों को मनवा लेता है इसकी शिकायत जब चौकी इंचार्ज से की गई तो चौकी इंचार्ज भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं पीड़ित ने बताया कि आवारा जानवरों से फसल बचाने के लिए प्रार्थी ने अपनी भूमि के चारों तरफ खंभों में तार बांध दिए कुछ दिन बाद जब प्रार्थी अपने खेत की तरफ गया तो वहां देखा खेत के चारों तरफ खंभों में बंधे तार टूटे हुए हैं जिस के संबंध में प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आइजीआरएस में सूचना दी थी और पुनः अपने खेत में खंभों से तार बांध दिया फिर विपक्षी द्वारा विपक्षी कुछ आदमियों के साथ खंभों में बंधे तारों को तोड़ रहे थे जब प्रार्थी द्वारा मना किया गया तो विपक्षी द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विपक्षी ने कहा कि मैंने तुम्हारे शह खातेदारों को बयाना दे रखा है और तुम भी अपनी जमीन का बयाना ले लो नहीं तो जबरदस्ती कब्जा कर लेंगे और मारने पर आमादा हो गए पीड़ित ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर भू माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वही संपूर्ण समाधान की दिवस में प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए जांच के आदेश एसीपी मोहनलालगंज को सौंप दी है।