रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन
जालौन (उरई)। पोलिंग बूथों के आसपास ईंट, पत्थरों को हटवाएं। इसके आलावा बूथों पर जो अव्यवस्थाएं हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए। यह निर्देश कोतवाली प्रभारी ने बूथों के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को दिए।
विधानसभा चुनाव में मतदाता को बूथ तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो और बूथों तैनात कर्मचारियों के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। इसके लिए कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कोतवाली क्षेत्र में बने खजुरी, नैनपुरा, मकरंदपुरा व वीरपुरा गांव में बूथों का निरीक्षण किया। बूथों के निरीक्षण में खजुरी और वीरपुरा में प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथों पर ईंट, पत्थर पड़े हुए मिले। जिस पर कोतवाल ने प्रधानों को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालय में पड़ी ईंट को बूथ से दूर किसी दूसरे स्थान पर डलवाया जाए। ताकि मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इसी प्रकार नैनपुरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ बनाया गया है। लेकिन विद्यालय की बाउंड्री वाॅल टूटी पड़ी है। जिस पर कोतवाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टूटी हुई बाउंड्रीवाॅल को तुरंत दुरूस्त कराया जाए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बूथों के निरीक्षण के बाद उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी हालत में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय—
पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते कोतवाल।
