Breaking News

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कैम्प कार्यालय का घेराव

 

लखनऊ। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में हुई आरक्षण की विसंगति में संशोधन के बाद चयनित 6800 आरक्षित वर्ग की महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कैम्प कार्यालय का घेराव किया। नियुक्ति की मांग करते हुए चयनित महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों ने जबरदस्त नारेबाजी की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बस में बैठा कर इको गार्डन पार्क में छोड़ दिया। अभ्यर्थी नवनीत कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व आरक्षण में हुई विसंगति को दूर करते हुये सरकार की ओर से उनकी चयन सूची जारी की गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली। अभ्यर्थियों ने इस सम्बंध में कई बार बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं मिला। नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के चयनित शिक्षक अभ्यर्थी लगातार धरना दे रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!