लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर में शनिवार को सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ करेंगे। पांच नदियों को जोडऩे वाली इस परियोजना का लाभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जनपदों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहराइच मार्ग पर हंसुवाडोल गांव में सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।बलरामपुर जिला प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां पर दो लाख लोगों से अधिक लोगों के जुटने संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जिले बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज व कुशीनगर को जोडऩे वाली सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना का निर्माण 1971-72 में शुरू हुआ था। जो 2021 में पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बटन दबाकर इन जनपदों को परियोजना की सौगात देंगे। बलरामपुर में इस अवसर पर दस जनपदों से दो लाख से अधिक लोगों के जुटने भी संभावना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर ड्यूटी में लगे चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत 1624 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में लगाए गए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी आरटीपीसीआर जांच की गई है। सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्टों, लैब टेक्नीशियन, सीएचओ व एएनएम ने नमूने देकर अपनी जांच कराई है।



