Breaking News

आंबेडकर विवि लखनऊ में आनलाइन होगा कैंपस सेलेक्शन

 

लखनऊ, । बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढऩे वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को आंबेडकर विवि के बीटेक, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजिनीयरिंग के पांचवे और आठवें सेमेस्टर और पासआउट विद्यार्थ‍ियों के लिए प्री-प्लेसमेंट प्रेजेंटेशन और चर्चा सत्र आयोजित होगा। लखनऊ एयरपोर्ट पर नियुक्ति के लिए कंपनी स्क्रीनर के पदों पर भर्ती करेगा। इस पद के लिए इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र के उम्मीदवार जिनमें अच्छी कम्युनिकेशन स्किल और विषम परिस्थितियों में भी काम करने का कौशल हो, ऐसे उम्मीदवारों को प्रमुखता दी जाएगी।इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को छह महीने के अंदर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के अनिवार्य एवीएसईसी कोर्स को पूरा करना अनिवार्य होगा। इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 3.36 लाख सालाना का पैकेज प्राप्त होगा। सुबह 11 बजे से होने वाले इस चर्चा सत्र में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर उपस्थित रहेंगे।बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डा. बलजीत श्रीवास्तव को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के राजभाषा विभाग में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। गृहराज्य मंत्री के अनुमोदन से सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर औपचारिक सहमति देते हुए समिति के पुनर्गठन की संरचना में राजभाषा विभाग की ओर से डा. बलजीत श्रीवास्तव सहित दो अन्य विद्वानों को गैर-सरकारी सदस्य के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया है। उनके चयन पर कुलपति प्रो.संजय सिंह व शिक्षकों ने बधाई दी है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!