Breaking News

छात्रावास में ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगा कर चढ़ाया भष्टाचार क़ो परवान

 

रायबरेली। शासन द्वारा क्षेत्र में बनाए जा रहे छात्रावास में भी ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगा कर क़े भष्टाचार क़ो परवान चढ़ाया जा रहा। जिस पर अधिकारियों क़ी मिली भगत क़ो देख ग्रामीणों ने मुख्यमन्त्री से मटेरियल क़ी जांच कराए जाने क़ी मांग क़ी हैं।बताते चले क़ी विकासखंड क़े पारा कला गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क़े छात्रावास निर्माण में घोर अनियमितता ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर क़ी जा रही। ग्रामीणों उमेश कुमार, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, हरी प्रसाद राम वरन, चंद्र भान, लक्ष्मी शंकर आदि ने बताया क़ी यूपी सिडक़ो विभाग क़ी निगरानी में बनाए जा रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क़े छात्रावास में पीली ईटों से दीवार का निर्माण कराया जा रहा वही बीच क़ी दीवालों में पडी बीम क़ो बिना सरियों क़े ढाला गया जिससे भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता हैं। जिस पर ग्रामीणों द्वारा जेई व ठेकेदार द्वारा मानक क़े विपरीत कार्य कराए जाने एवं मटेरियल क़ी गुणवत्ता क़ी जांच किए जाने क़ी शिकायत मुख्यमन्त्री से क़ी हैं।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!