मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना क्षेत्र के पाल खेड़ा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में नाश्ता करने के लिए लगें टिक्की के स्टॉल पर बच्चों का टिक्की मांगना महंगा पड़ गया गुस्साए युवक ने बच्चों पर खौलता हुआ गर्म तेल छिड़क दिया जिससे बच्चे झुलस गए मंगलवार को राम सजीवन निवासी राम बक्स खेड़ा मजरा समेसी ने नगराम थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को गांव के समीप पाल खेड़ा में संतोष के यहां वैवाहिक कार्यक्रम था जिसमें बच्चे दीपक जय करण शैलेन्द्र सुमन सत्यम सहित सौरभ वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए साथ गए हुए थे । सभी बच्चे नाश्ता करने के लिए टिक्की चाट स्टॉल पर खड़े हुए थे आरोप है कि उसी समय पाल खेड़ा निवासी सुनील पुत्र सन्तू ने चाट के स्टॉल से वेटर को हटा दिया और स्वयं स्टॉल पर खड़ा हो गया बच्चों द्वारा बार-बार चाट मांगने से गुस्साए सुनील से तवे पर उबल रहा गरम तेल छिटक गया और बच्चों पर जा गिरा और झुलस गए । बताया कि विरोध करने पर उससे भी मारपीट करने लगा शोरगुल सुन वहां भीड़ जमा हो गई भीड़ इकट्ठा होते देख सुनील कार्यक्रम से भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेल से झुलसे बच्चों को नगराम सीएचसी भेजा बच्चों का इलाज चल रहा है नगराम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमीम खान ने बताया कि राम सजीवन द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
