लखनऊ: सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल को 1090 चौराहे से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के मकसद से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिसमे कंज्यूमर गिल्ड के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
इस आयोजन में हेलमेट वितरण, बाइक रैली व नाटक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ,परिवहन आयुक्त धीरज साहू, विशेष सचिव परिवहन डॉ० अखिलेश मिश्रा, DCP ट्रैफ़िक सुभाष चंद्र शाक्य, अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर परिवहन आयुक्त राजस्व देवेन्द्र त्रिपाठी, भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ के प्रमुख असित महाराणा व विभिन्न सामाजिक संस्थाएँ, मीडिया बंधु व गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन ए॰आर॰टी॰ओ॰प्रवर्तन लखनऊ अंकिता शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा पर प्रदेश में कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है , सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सभी हितधारकों को सम्मिलित करके लोगो को जागरूक करने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है।