मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम करोरा बाजार स्थित राम-जानकी दरबार में चल रहे शत चण्डी महायज्ञ व श्री राम कथा रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समापन सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज ने यजमान ओं के साथ यज्ञ भगवान की आहुति दी उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय विराट शत चंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति दे समापन हुआ श्री स्वामी ने बताया कि यज्ञ कराने से पूरे गांव में रिद्धि-सिद्धि धन-धान्य व्यापार सभी प्राणियों में सद्भावना , आपसी भाईचारा , गांव घर में सुख शांति का निवास होता है । गांव में जो भी बाधाएं होती हैं यज्ञ भगवान सब नष्ट करते हैं बताया कि यज्ञ मंडप की 108 परिक्रमा करने से मनुष्य की समस्त बुराइयों का अंत होता है , तथा भगवान नारायण सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं । यज्ञ स्थल गांव निवासी गिरीश चन्द्र त्रिवेदी , नीरज त्रिवेदी , दीपक तिवारी , गोविंद तिवारी का कहना है कि इतने बड़े यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन पूरे गांव के सहयोग से हो पाया है । इसके लिए हमारे आयोजन समिति शत् चण्डी यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करती है । विशाल भंडारे में गिरीश त्रिवेदी नीरज त्रिवेदी दीपक तिवारी रिपुदमन गुड्डू मिश्रा रामेंद्र चौरसिया गरीबे चौरसिया अनुपम शुक्ला पुष्कर अवस्थी ललित द्विवेदी पुष्कर अवस्थी आशीष तिवारी गोविंद तिवारी सुनील तिवारी सहित हजारों की संख्या में भक्त गणों ने भंडारे का प्रसाद चखा।