रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में गठित जिला कौशल समिति की समीक्षा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त बैठक के दौरान कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद से कुल 15 सेक्टरों में निम्न तालिका के अनुसार 12000 प्रशिक्षण हेतु लक्ष्य की मांग की गई थी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के साथ-साथ रोजगार मेले के माध्यम से सेवायोजित भी कराया जाए और उसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। रोजगार प्रदान कराना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है जिसका पूरा पालन होना चाहिए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय बर्ष 2022-23 के लिए शासन स्तर से कुल 16 सेक्टरों में 13000 के लक्ष्य मांगें जाने की संस्तुति की है जो कि निम्न प्रकार से है- सेक्टर- 1. अपैरल मेड अप होम फरनिसिंग-1558, ब्यूटी एण्ड वेलनेश-556, कैपिटल गुड्स-739, कान्स्ट्रक्शन-667, डोमेस्टिक वर्ककर- 703, इलेक्ट्रानिक एण्ड हार्डवेयर- 861, फूड प्रोसेसिंग-730, हैण्डीक्राफ्ट एण्ड कारपेट-1377, हेल्थकेयर-729, आईटी-743, लेदर-800, रिटेल-733, टेलीकाॅम-667, टेक्सटाइल-970, आटोमोटिव-500 और टूरिज्म एण्ड हास्पिटैलिटी-667 हैं।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नामित नोडल तथा जनपद में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया।



