मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम शाह मोहम्मद अप्पैया गांव की मजरा चंद्रिका का पुरवा में दोपहर अज्ञात कारण से खेत में आग लग गई । इसकी चपेट में आने से लगभग एक बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।
नगराम थाना क्षेत्र के चंद्रिका का पुरवा मजरा शाह मोहम्मदपुर अपैया निवासी बसंत का खेत गांव के बाहर स्थित है किसान बसंत के खेत में गेहूं की फसल लगी थी जो अभी पक तैयार हो रही थी सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई इससे खेत में लगी गेहूं की फसल धूं – धूं कर जलने लगी खेत की ओर से उठते धुएं वमशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । आग की लपटों को देख ग्रामीण बाल्टी ले दौड़ कर खेत में पहुंचे । कड़ी