Breaking News

दोहरे हत्याकांड का राजफाश करने वाली पुलिस टीम का सम्मान

 

मेरठ,। शाहजहांपुर के दो किशोर दोस्त अमन-सादिक की हत्या का राजफाश करने वाली पुलिस टीम का शाहजहांपुर विकास मंच के नेतृत्व में कस्बावासियों ने प्रतीक चिह्न व शाल भेंट कर सम्मानित किया।शाहजहांपुर विकास मंच की ओर से बुधवार को बाबू जी चौपाल पर सम्मान समारोह आयोजित किया। एसपी देहात केशव कुमार,सीओ बृजेश सिंह,इंस्पेक्टर अरविद मोहन शर्मा,ऋषिपाल शर्मा,सर्विलांस प्रभारी मनीष बिष्ट तथा अन्य पुसिकर्मियों को प्रतीक चिह्न देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एसपी देहात केशव कुमार ने प्रत्येक मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते अपने बच्चों को अपराधिक प्रवृति के लोगों से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वजन अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. यूसुफ खां ने की। संचालन रफीकउज्जमा खां व सुजातउल्ला खां ने किया। अयाज खां, तबारक उल्ला खां,डा.फुरकान त्यागी, वसीउरहमान,राकेश प्रधान,अमीर हसन, वसीउज्जमा खां,मजहर उल्ला खां,मंसूर आलम, अमीर फैसल खां आदि उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में इंस्पेक्टर अरविद मोहन शर्मा को माला पहनाते हुए मृतक सादिक के पिता जानेआलम की आंखे झलक आईं।कार्यक्रम में नगर पंचायत के कुछ सभासदों द्वारा इंस्पेक्टर किठौर को 51 सौ की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया था जिसे इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिवारों को भेंट कर दी। इंस्पेक्टर ने कहा कि शाहजहांपुर के लोगों ने जैसा सम्मान पुलिस को दिया ऐसा सम्मान तीस दशक के समय में उन्होंने नहीं देखा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!