खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग । आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले रक्षा मंत्रालय में इंजीनियर पद पर कार्यरत युवक की बीती मंगलवार रात्रि अचानक हालत बिगड़ गई।परिजन आनन फानन में लोकबंधु अस्पताल पहुंचे जहां इंजीनियर की मौत हो गई।अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार डीआरडीओ लखनऊ में इंजीनियर पद पर कार्यरत आकाशदीप गुप्ता(30) आलमबाग के ओम नगर में अपनी पत्नी भारती बत्रा के साथ रहते थे। बीती मंगलवार रात अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई थी परिजन आनन फानन में लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां इलाज दौरान देर रात्रि इंजीनियर की मौत हो गई । अस्पताल की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने मृतक इंजीनियर की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।