बीते दिनों लहरपुर कोतवाली में बंद कर छोड़ दिया,सत्यता क्या है?
अजय सिंह
सीतापुर। जीरो टाइरेंस की जहां बात हो रही है तो दूसरी तरफ कोतवाली में बंद कर छोड़ देने की बातें हो रही हैं,आखिरकार संदीप नाम का व्यक्ति कौन है?जिसपर धोखाधड़ी जैसा संगीन आरोप लग रहा है,तो चर्चा यह हो रही है की यह व्यक्ति कभी सांसद धौरहरा रेखा वर्मा का खासमखास रहा है। परंतु जब इसके द्वारा हो रहे कृत्यों का सांसद को ज्ञात हुआ तो तत्काल इसे आउट कर दिया।ज्ञात हो की तहरीर में कुछ के द्वारा आरोप लगाया गया की संदीप लालपुर का रहने वाला है,इसके द्वारा तीन लोगों से बड़ी हेराफेरी की है।केश नंबर एक-यह है की लहरपुर निवासी संदीप से लालपुर के संदीप ने 22000₹लिए बाद में वापस नहीं किए।केश नंबर दो बेहटा पकौरी निवासी अजय पुत्र राजेन्द्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व थाना कोतवाली लहरपुर में शिकायत की गयी,की संदीप वर्मा को 914500का गेहूँ बेचा परंतु पैसा प्राप्त नहीं हुआ टरका ही बता रहा है।केश नंबर तीन यह है की मेहदी पुरवा निकट कला बहादुरपुर के रहने वाले लायक राम प्रोपराइटर जै दुर्गे ब्रिक फिल्ड से पांच लाख की ईंटों का सौदा हुआ और दो लाख की रकम का चेक संदीप वर्मा निवासी लालपुर के द्वारा दिया गया,जो चेक बाउंस हो गया इसके बाद संदीप से संपर्क किया गया तो बताया गया कि दो-चार दिवस में पैसा आ जाएगा,बाकी का पैसा दस दिवश में दे दिया जाएगा।जो रकम अभी तक नहीं मिल पाई।इसकी लिखित शिकायत थाने में दी गयी।शिकायतें मिली जिसके चलते लहरपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा संदीप वर्मा पर कार्यवाही करते हुए थाने लाया गया,बताते हैं तीनों का पैसा बाकी होने की बात कबूल की गयी,तीनों ने इकरार नामा लिखाने की बात हु,पैसा कब और किस सूरत मेंं मिलेगा, इसके बाद सभी वार्तालाप हुआ बताते हैं यह सब होते होते रात्रि 11.00का समय हो गया तो सुबह निर्णय होगा या जेल भेजा जाएगा।चर्चा है की कोतवाल साहब ने अजय कुमार शिकायत कर्ता के जरिए अंधेरे मे ही सुलह लिखा दी और संदीप वर्मा को रात के अंधेरे में ही रिहा कर दिया गया।बाकी दो को बताया गया की समझौता हो चुका है,जिसके तहत संदीप को रिहा किया गया।आखिर क्या कारण रहा की रात में ही अन्य दो फरियादियों को छोड़कर एक के सुलह नामा से एक धोखाधड़ी के आरोपी को छोड़ दिया गया, जो कोतवाली पुलिस लहरपुर पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।क्या धोखाधड़ी के आरोपी को इस तरह छोड़ना मुनासिब है,फिलहाल यह जांच का विषय है।
