अजय सिंह जिला संवाददाता सीतापुर
* मामला जिला सीतापुर के निकट खैराबाद ब्लॉक मछरेहटा रोड के कुछ ही दूरी पर स्थित रहीमाबाद के ऊसर का है रहीमाबाद के लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल में करीब 40 लोग डेढ़ सौ गौवंश को गौकशी के लिए एकत्रित हुए थे पड़ोस के गांव के लोगो ने सुरभि गौ सेवा सेवा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता महोली को सूचना मिली उन्होंने केसरिया हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष कुलदीप बाजपाई को सूचना दी जिला अध्यक्ष ने अपनी टीम के कुछ पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे वही पर कई सीतापुर के गौ रक्षक दल के सभी पदाधिकारीयो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए काफी प्रयास करने पर पुलिस पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया और कार्यवाही कर जेल भेजवाने का काम किया जिसमे उपस्थित शिवकुमार शर्मा जिला संगठन मंत्री ,पंकज मिश्रा भोले जिला महामंत्री ,संजय कुमार ,पंकज मिश्रा विधान सभा महामंत्री,धीरेंद्र गिरी नगर मंत्री ,अवधेश बाजपेई,बिंदल जी, पारस ,विजय सेठ, व अन्य गौ रक्षक दल उपस्थित रहे