Breaking News

औरैया में हाईवे पर कार ने दूध कारोबारी को मारी टक्कर, मौत

औरैया, । गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पूठा गांव समीप कानपुर-इटावा हाईवे पर कार की टक्कर से एक दूध कारोबारी की मौत हो गई। वह साइकिल से भीखेपुर कस्बा जा रहा था। अवैध कट से हाईवे को क्रास कर रहा था, इसी दौरान औरैया से इटावा जा रही कार की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन पहुंचे सिपाहियों ने क्षतिग्रस्त साइकिल को किनारे कर शव कब्जे में लिया। शिनाख्त होने पर पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पूठा गांव निवासी 55 वर्षीय गुलाब सिंह आसपास के गांवों में दूध सप्लाई करते हैं। वह गुरुवार की सुबह घर से साइकिल पर दूध के पीपे रखकर भीखेपुर कस्बा निकले थे। गांव के समीप कानपुर-इटावा हाईवे पर अवैध कट से कस्बा की ओर आने लगे। इस दौरान वह कार की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त होने पर स्वजन को हादसे के बारे में बताया गया। कोतवाल संजय पांडेय का कहना है कि हादसे में दूधिया की मौत हो गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!